प्रतापगढ
चिलबिला स्टेशन पर मृत मिला जौनपुर का युवक
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता राजमणि शुक्ला
जौनपुर सुजानगंज के भगवानपुर निवासी चंदन सोनी (30) के चाचा यहां नगर कोतवाली के चिलबिला में रहते हैं। चंदन अक्सर उनके पास आने के बाद स्टेशन पर टहलता रहता था। गुरुवार रात वह प्लेटफार्म पर बेसुध पड़ा था तो जीआरपी उसे मेडिकल कॉलेज ले आई। यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। एसओ जीआरपी ने चिलबिला स्टेशन के लोगों से जानकारी कर उसके चाचा को फोन किया तो परिजन भी पहुंच गए। चंदन सोनी के चाचा पट्टी तहसील नगर के रहने वाले शिवकुमार सोनी को जब जानकारी हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया घर में सभी रो-रो कर बुरा हाल है।