प्रतापगढ़ चुनाव/खबर
चुनाव को करोगो बाधित तो होगी कठोर कार्रवाई।
जिले में लागू हुई आदर्श आचार संहिता, डीएम संजीव रंजन, एसपी सतपाल अंतिल के निर्देश पर जिले भर में हटाये गये राजनीतिक होर्डिंग।
लोकसभा चुनाव 39 प्रतापगढ़ में बनाये गये है 1674 मतदान केंद्र व 2621 मतदेय स्थल,217 सेक्टर मजिस्ट्रेट,व 31 जोनल मजिस्ट्रेट की रहेगी तैनाती,1804085 है लोक सभा प्रतापगढ़ में मतदाता।
अतिसंवेदनशील बूथों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर,सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो पर होगी कठोर कार्रवाई।
आज से रैली रोड शो, नुक्कड़ सभा,पद यात्रा पर लगी रोक।
39 प्रतापगढ़ लोकसभा में 25 मई को होगा मतदान, कौशांबी लोकसभा मे 20 मई को होगा मतदान।
सोशल मीडिया ग्रुपों पर रहेगी , प्रशासन की नजर,
डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन,एसपी सतपाल अंतिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी।