BREAKING NEWS
“चुप..चुप..चल..चलो…ड्रामा बहोत देखे …पिटवा दूंगा..चल ..!”
मीडिया का नाम सुनते ही भड़क उठा प्रतापगढ़ का थानेदार!
कुर्सी से उठकर आया और पीड़ित महिला को थाने से लगा खदेड़ने!
देल्हूपुर थाने में पीड़िता से अभद्रता का वीडियो वायरल।
वायरल वीडियो में बोल रही पीड़ित महिला —
” पांच दिनों से स्कूल नहीं गए हमारे बच्चे..कोई न्याय नहीं..मीडिया बुलाऊगी..!”
भड़का थानेदार तो आपा खोकर कुर्सी से तमतमाकार उठा और महिला को लगा थाने से खदेड़ने !
जमीनी विवाद के मामले दबंगों की धमकी से दहशत में महिला अपने कुनबे के साथ इंसाफ की आस में पहुंची थी थाने!
पीड़ित महिला की बात सुनने की बजाय पिटवाने की धमकी देकर थाने से खदेड़ रहा थानेदार आदित्य सिंह !
ऐसे व्यवहार पर कैसे कोई पीड़ित करे थाने से इंसाफ की आस!
एडीजी कानून व्यवस्था लगातार पुलिसिंग की छवि को सुधारने को देते हैं पुलिस अफसरों को नसीहत!
बावजूद थानों पर पुलिस करती है पीड़ित और फरियादियों के साथ अभद्रता!
देल्हूपुर थाने का मामला।