रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 28.07.2023
चोरी की 07 मोटर साइकिल बरामद,04 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना पट्टी)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे कल दिनांक 27.07.2023 की जनपद के थाना पटटी के उ0नि0 श्री अजीत सिंह व उ0नि0 श्री संतोष कुमार पासवान मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र पट्टी के सलाहपुर नहर पुलिया के पास से 02 व्यक्ति 01. दयाराम पुत्र स्व0 श्यामलाल नि0ग्राम सलाहपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ 02. सुरजपाल उर्फ सुरेश पुत्र राम किशुन नि0ग्राम तातो पोस्ट मुरैनी थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को चोरी की 01 अदद सुपर स्पलेण्डर मोटर साइकिल व हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल जिस पर गलत नम्बर अंकित के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 02 अभियुक्त 01. रोशन पुत्र हरिशचन्द्र नि0ग्राम दियावां थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ 02. सुनील रज