प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 28.07.2023
अजीत पाण्डेय की खास रिपोर्ट
चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अदद मोबाइल फोन बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना लालगंज )-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 श्री कबीर दास मय द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र लालगंज के हरनाहर नहर पुलिया के पास से 03 अभियुक्तों 01. आशीष कुमार गौतम पुत्र संजय कुमार गौतम नि0ग्राम जैनपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ 02. रंजीत गौतम पुत्र रामसेवक नि0ग्राम कटरा दुग्धा जलेशरगंज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ 03. सूरज जायसवाल पुत्र शिवचन्द्र जायसवाल नि0ग्राम बाबूगंज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के पास से थाना लालगंज के मु0अ0सं0 221/23 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित चोरी का 01 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया व अभियोग उपरोक्त में धारा 457, 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों आशीष कुमार व रंजीत गौतम ने बताया कि हम लोगों ने माह जून में एक घर में घुसकर 02 मोबइल व कुछ नगदी/जेवरात चोरी कर लिए थे, जिनसे प्राप्त पैसे खर्च हो गये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. आशीष कुमार गौतम पुत्र संजय कुमार गौतम नि0ग्राम जैनपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
02. रंजीत गौतम पुत्र रामसेवक नि0ग्राम कटरा दुग्धा जलेशरगंज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ ।
03. सूरज जायसवाल पुत्र शिवचन्द्र जायसवाल नि0ग्राम बाबूगंज थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
01 एंड्राइड मोबाइल फोन चोरी का।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री कबीर दास मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ।