
प्रेस नोट दिनांक 18.04.2024 जनपद प्रतापगढ़
चोरी के 01 अदद बैटरी, 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना मानिकपुर)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना मानिकपुर से उ0नि0 श्री शत्रुघ्न वर्मा मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित वारण्टी /चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के रहमत अली तिराहे(रेलवे क्रॉसिंग) के पास से थाना मानिकपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 53/24 धारा 457, 380 भादवि से संबंधित 01 अभियुक्त बबलू उर्फ शेरा पुत्र स्वर्गीय इकबाल निवासी ममरखापुर मिरगढवा थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ को 01 (लीव फास्ट) बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1- बबलू उर्फ शेरा पुत्र स्वर्गीय इकबाल निवासी ममरखापुर मिरगढवा थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी-
01- 01 (लीव फास्ट) बैटरी।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री सुमित सिंह मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ ।