तकनीकीताजा खबर

चौथे स्तंभ के प्रहरियों द्वारा किया गया कंबल वितरण

चौथे स्तंभ के प्रहरियों द्वारा किया गया कंबल वितरण

पालघर। देश के चौथे स्तंभ के प्रहरियों के विशेष दिन पत्रकार दिवस के मौके पर,पत्रकारों की सशक्त संस्था अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (भारत) के पत्रकारों ने मध्य रात्रि में सड़क के किनारे सो रहे गरीब और बेघर लोगो को कंबल वितरित करके, बड़ी ही खामोशी से पत्रकार दिवस का हर्ष मनाया। चूंकि पत्रकार वर्ग में दो तबका रहता है पहला जो सेलिब्रिटी पत्रकार है, और दूसरे जो पहले से ही गरीब और मध्यम वर्ग के लोग है लेकिन उसूलों पर चलने वाले पत्रकार है जिनको सिर्फ अपनी कलम पर भरोसा है। ऐसे ही वसूलो पर चलने वाले पत्रकारों का संगठन अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत, कई राज्यों में कई समाचार पत्रों, यूट्यूब चैनल, न्यूज वेबसाइट, पत्रिका, आदि के पत्रकारों के सहयोग से जन सेवा करता रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 6 जनवरी “पत्रकार दिन” के अवसर पर अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (भारत ) के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लालप्रताप सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष संदीप सिंह के अगुवाई में सड़कों, रेलवे स्टेशनों व बस स्टैण्डों पर ठंड से ठिठुर रहे गरीब , असहाय व जरूरतमंदों में कंबल व खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से खबर इंडिया न्यूज के संपादक राकेश कुमार यादव, पत्रकार के. एल.दुबे, सुरेंद्र मिश्रा, अनिरुद्ध मिश्रा व समाजसेवक अमरजीत महतो का विशेष योगदान रहा। सबने अपने अपने स्तर पर गरीबों को मदद की अथवा पत्रकारिता के साथ साथ जनसेवा के संकल्प को भी दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button