
छात्रा को बहला कर बहरूपिया साधू हुआ फरार ऐसे पाखंडियों से दूर रहें
बहुरूपिया संत ने संत समाज को किया दागदार
प्रयागराज बीते इकतीस अक्टूबर को कीडगंज निवासी एक छात्रा को प्रयागराज बलुवाघाट निवासी साधु का भेष बना आम जनमानस की आंख में झोंक रहा धूल। बहुरूपिए साधु पवन नंदन गिरी ने अनन्या कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा को बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया तथा परिजनों को फोन कर ले जाने की जानकारी भी दी। थाना कीटगंज के नेता नगर चौराहे के पास रहने वाली छात्रा मध्य प्रदेश की मूल निवासी है परिजनों द्वारा पढ़ने लिखने के लिए प्रयागराज में कमरा चार वर्ष पूर्व दिलाया गया था उसी कमरे में भाई बहन के साथ रह पढ़ाई कर रही थी । नवरात्र में कमरे के ही पास दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसके पूजा पाठ के लिए उक्त साधु आया जाया करता था ।उसी दौरान दोनों की जान पहचान बढ़ी और बहला फुसलाकर ले उड़ा। परिजनों ने तत्काल मामले की जानकारी थाना कर्नलगंज को देकर शिकायत दर्ज कराई थी। तथा शुक्रवार को अनहोनी के डर से सहमा परिवार डीसीपी नगर दीपक भूकर से छात्रा को जल्द से जल्द तलाशने के लिए निवेदन भी किया । परिजनों ने बताया कि शनिवार को छात्रा का फोन आया था और शिकायत वापस लेने के लिए जोर जबरदस्ती बुलवाया जा रहा था लग रहा था की कोई पीछे से डरा धमका कर बुलवा रहा है पूछ तांछ करने पर छात्रा ने बताया कि हमको यह नही पता की हम कहां हैं हम कैसे यहां पहुंचे यह भी कुछ याद नहीं । अनहोनी के डर से पूरा परिवार डर में जी रहा है।