
जगदीश ने 10 लाख देकर पास किया था एसआई एग्जाम:2014 में मिली थी 23वीं रैंक, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2015 में भी हुई धांधली
जगदीश ने पूछताछ में 2014 की एसआई भर्ती को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए।
भरतपुर एसपी ऑफिस से गिरफ्तार जगदीश ने भी एसआई भर्ती एग्जाम-2014 पेपर की नकल कर पास किया था। उसने 10 लाख रुपए देकर पेपर खरीदा था। 2014 के बैच में कुल 572 में से 370 पदों पर एसआई की भर्ती की गई थी, जिसमें जगदीश की 23वीं रैंक आई थी। यह खुलासा जगदीश से पूछताछ में हुआ। उसने 2014 की भर्ती को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। अब 2014 में हुई भर्ती मामले की भी एसओजी जांच करेगी