
जनपद कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत रूपनारायणपुर सैलावी में धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं फलदार हरे पेड़ नगर पालिका परिषद भरवारी चमरूपुर का मूल निवासी जिसका नाम तुफैल बताया गया आए दिन अपने साथियों के साथ मिलकर हरे पेड़ नष्ट करा रहा है सूचना यह भी है कि कि अधिकारियों की मिलीभगत से हरे पेड़ कटवाए जा रहे हैं इस लाडी माफिया को नहीं है किसी का डर लगता है की लकड़ी माफिया कसम खा लिए हैं कि हरे पेड़ नष्ट कर डालेंगे थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन लकड़ी माफिया कहीं ना कहीं हरे भरे फलदार पेड़ काटे जाते हैं आखिर इन माफियाओं पर क्यों नहीं रोक लगाई जा रही है अगर पेड़ नहीं रहेंगे ऑक्सीजन की कमी भी होगी क्रोना काल के समय में ऑक्सीजन की वजह से कितने लोगों की मौत हुई थी लेकिन फिर भी पेड़ काटे जाने से कोई रोक नहीं लगाई जा रही है !!
पत्रकार अजीत पाण्डेय की खास रिपोर्ट