इंटरव्यू
जनपद प्रतापगढ़ आज छयवा पुल के पास बहुत ही बीहड़ एक्सिडेंट हुआ है
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
जनपद प्रतापगढ़ आज छयवा पुल के पास बहुत ही बीहड़ एक्सिडेंट हुआ है बताया जा रहा है की ट्रक को ओवरटेक करते हुए हुआ ये एक्सिडेंट एक बाइक बार एक युवक और एक युवती थे, अभी तक ये नंही पता चला की कहा के है ये आज फिर से सरकार की लापरवाही दिखी रोड पे लड़का तड़फड़ाता रहा और पुलिस प्रशासन और एम्बुलेंस 15 मिनट बाद आए और उस लड़के की बहन चिल्लाती रही खड़ी भीड़ में कोई भी सामने नहीं आया बहुत सी सरम की बात है