
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
जनपद प्रतापगढ़ का मेडिकल कॉलेज बना दलालों का अड्डा
स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी के आदेशों को नहीं मानता प्रतापगढ़ का मेडिकल कॉलेज
अभी प्रतापगढ़ में एक मामला सी.एम.ओ कार्यालय का ठंडा नहीं हो पाया था दूसरा मामला मेडिकल कॉलेज का उजागर हो गया
जनपद प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पाले हुआ कुछ खाश दलाल पैसा लेने का नया तरीका अब चंदा की पर्ची कटने लगी भोले भाले मरीजों को फुसलाकर बाहर प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाते हैं जब इस संबंध में प्रतापगढ़ के सी.एम.ओ साहब से बात की गई तो उन्होंने कहा जांच करवाता हूं मगर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने हैवानियत की हद खत्म कर रखी है लंबी चौड़ी तनख्वाह पाने के बाद भी भोले भाले मरीजों को बहला-फुसलाकर उनसे धन के उघाई की जाती है