
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
जनपद प्रतापगढ़ नगर कोतवाली अस्पताल चौकी क्षेत्र का पूरा मामला
अस्पताल चौकी के संरक्षण में पल रहा है अवैध अड्डा
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि जनपद प्रतापगढ़ के बीचो बीच स्थापित नवनिर्मित स्वशासी मेडिकल कॉलेज कलंकित एवं दूषित होता जा रहा है निकट में स्थापित हॉस्पिटल वार्ड काशीराम कॉलोनी औ!र उस में बसने वाले अराजक तत्व से उपरोक्त की चलचित्र तस्वीरें बयान करती है कि इसी मेडिकल कॉलेज मेन गेट के समीप रात्रि 9:00 बजे के बाद सारे के सारे जलपान की दुकानों पर बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ जैसे अंग्रेजी शराब बियर व्हिस्की वगैरा का बहुत जोर और शोर से सेवन किया जाता है और उसके उपरांत कुछ अराजक तत्व किस्म के युवक जिनमें कुछ काशीराम कॉलोनी से और कुछ मूल रूप से भुलियापुर और कई इलाकों से आकर यहां पर मेडिकल कॉलेज के मेन गेट के समीप मेडिकल कॉलेज में आने वाली युवतियों पर छींटाकशी भी करने लगे हैं इसके परिणाम स्वरूप पूरा का पूरा मेडिकल कॉलेज का परी क्षेत्र पूर्ण रूप से दूषित एवं कलंकित होता जा रहा है यदि इन पर समय रहते अंकुश ना लगाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत सारे के सारे व्याधि चारों कोना पूर्ण रूप से अपना पैर फैला लेंगे मूल बात यह है कि मेडिकल कालेज के एक गेट के इर्द-गिर्द आने वाली सभी जलपान गृह पर बड़ी संख्या में बाहर से आए हुए कुछ अराजक तत्व हैं जो यहां का माहौल खराब करना चाह रहे हैं