
जनपद प्रयागराज का नगर निगम अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है
प्रयागराज खान चौराहा से अंदर वाली रोड नैनी स्टेशन की ओर जाती है पाल मार्केट के रोड के सामने काफी गड्ढे हैं जो आने जाने वाले आए दिन गिरते हैं और चोट खा जाते एक्सीडेंट होता रहता है योगी सरकार इस बात पर ध्यान नहीं दे रही है यहां के पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता के समय से पड़ा है विधायक नंद गोपाल नंदी वर्तमान में है लेकिन इस रोड पर किसी का नजर नहीं पड़ता क्योंकि योगी मोदी जी का कहना था गड्ढा मुक्त सड़क होंगी यह कैसा गड्ढा मुक्त सड़क है जो आए दिन बलि मांगती है/2024 मैं चुनाव होने वाला है यही हाल रहेंगे तो क्या फिर से मोदी एवं योगी सरकार को लोग वोट देंगे फिर हाल जांच का विषय है वर्तमान में मेयर गणेश केसरवानी जी हैं जीतने के बाद एक बार भी झलक दिखाने नहीं आए यहां की जनता किस तरीके से जी रही है