
लखनऊ
अफ़रोज़ सिद्दीकी __
जनवरी से मानव संपदा पोर्टल से ही मिलेगा वेतन।50 वर्ष से ज्यादा उम्र के शिक्षकों को रिटायरमेंट होना चाहिए सैलरी लम्बी और बच्चों को पढाई के नाम पर कुछ नहीं सिर्फ खाने कपड़े के लिए ही क्यों जातें हैं बच्चे स्कूल?????
सरकारी कार्मिकों से संबंधित कामकाज ऑनलाइन ना होने पर सरकार सख्त।
प्रत्येक कार्मिक की पोर्टल पर ई सर्विस बुक बनाने और पदोन्नति व गोपनीय रिपोर्ट संबंधी कार्य भी पोर्टल से ही करने के निर्देश।
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने जारी किया।
वर्ष 2023 – 24 की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट भी पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन दाखिल के निर्देश।।