मुम्बई पवई
रिपोर्टः _अजीत पाण्डेय
शहीद की शहादत को सलाम
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में देश की सेवा में कार्यरत के दौरान मुम्बई पवई के वीर जवान शहीद हों गये !!
विजय रामचंद्र कोकरे (2017)बैच मुंबई पवई इंदिरा नगर के निवासी हैं। कल उनके पैतृक निवास मुम्बई में उनका पार्थिव शरीर प्रवेश करेगा !! इस घटना से परिजन व पूरे विभाग में कोहराम मचा हुआ है !! कल उनकी शहादत को सलामी देने के लिये लोगों का जमावड़ा रहेगा !!