जांहवी द्विवेदी बनी IAS, बढ़ाया बेटियों का सम्मान
आज घोषित संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम में अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर के बनवीरपुर की निवासी जांहवी द्विवेदी का का चयन 324 रैंक के साथ हुआ है।
2018 में पीसीएस परीक्षा पास कर जांहवी असिस्टेंट कमिशनर GST पद पर कार्यरत हैं।
रिटायर्ड एडिशनल कमिशनर ऊमाँशंकर द्विवेदी की मेधावी पुत्री की इस सफलता से परिजनों में खुशी की लहर।
प्रतापगढ़ जिले के अंतू के निवासी पत्रकार पुनीत द्विवेदी के चाचा की बेटी हैं जांहवी द्विवेदी।
शुरू से ही मेधावी छात्रा रही जांहवी द्विवेदी का लक्ष्य IAS बनकर देश समाज की सेवा करने का था।