जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने किया नाला निर्माण का किया शिलान्यास
रायबरेली पिछले कई वर्षों से कीचड़ भरे रास्ते से आने जाने वाले हजारों राहगीरों स्कूली छात्र छात्रों को कीचड़ जलभराव से जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाला निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
बताते चलें कि एनटीपीसी
गेट नम्बर दो से खोजनपुर पुल तक करीबन पांच सौ मीटर में नाला निर्माण न होने से सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है, जिसके कारण वहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि सवैया तिराहे से एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित विद्यालयों में आने वाले छात्रों
व हजारों की संख्या में परियोजना में काम करने में श्रमिक इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं। जिला पंचायत विभाग द्वारा दस लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण होना है, रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौध बारी ने इस कार्य शिलान्यास किया है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला पंचायत विभाग से नाला निर्माण कराया जा रहा है, जल्द ही कार्य शुरु किया जायेगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता, सुभाष मौर्य, बृजेश पासी, अमर नाथ फौजी आदि लोग मौजूद रहे।