धर्म
जिस स्थान पर सरस्वती नदी का स्राव होता है वह स्थान उत्तराखंड में बद्रीनाथ से आगे भीमपुर में माणा गांव के पास है

उत्तराखण्ड __
रिपोर्टः _अशोक पवार
जिस स्थान पर सरस्वती नदी का स्राव होता है वह स्थान उत्तराखंड में बद्रीनाथ से आगे भीमपुर में माणा गांव के पास है। यहीं व्यास ने महाभारत लिखी थी..लेकिन सरस्वती की आवाज के कारण श्री गणेश व्यास की वाणी ठीक से नहीं सुन सके, इसलिए व्यास ने सरस्वती नदी को बांध में लुप्त होने का श्राप दिया और सरस्वती नदी बांध में लुप्त हो गई..दिलचस्प बात यह है कि आप नदी को लुप्त होते हुए देख सकते हैं. और हमारी अगली पीढ़ी को भी सरस्वती नदी का अद्भुत अलौकिक दुर्लभ दृश्य दिखा सकते हैं…