
जेवर साफ करने के नाम पर ठग ले गए लाखों के गहने
पट्टी। पट्टी नगर के पुरानी पट्टी में विवाह मंडप संचालक के यहां से ठगों ने लाखों के बर्तन व जेवर उड़ा दिए। पुरानी पट्टी मोहल्ला निवासी अनिल कुमार खरे हंस पैलेस का संचालन करते हैं। रविवार दोपहर 12 बजे करीब वह दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच 25 वर्षीय दो युवक उनके आए। तांबे के बर्तन को साफ करने की बात की। उन्होंने बर्तन साफ किया तो जेवर भी साफ करने की बात उनसे कहने लगे। उनसे एक सोने की चेन व दो सोने की अंगूठी ले ली। उसे पाउडर से रगड़ते रहे। थोड़ी देर बाद युवक ने बताया कि आपके जेवरात इसके अंदर है। पांच मिनट के बाद खोलेंगे तो चमकता हुआ दिखेगा। इतना कहते ही दोनों वहां से निकल गए। युवकों के जाने के थोड़ी देरबाद जब उन्होंने प्लास्टिक का थैला खोला तो उसमें केवल पाउडर ही मिला जेवर गायब थे। ठगी का एहसास होने पर पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर के साथ ही सीसीटीवी फुटेज दी है