राजस्थान __
दमदार 24न्यूज़ __
“जैसलमेर के पोकरण में आज मंगलवार को भारतीय सेना के युद्धाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान सैन्य प्रदर्शन में शामिल एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. ये हादसा जैसलमेर शहर में लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के पास करीब 2 बजे हुआ. मेघवाल छात्रावास में विमान गिरने के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद काले धुएं का गुबार आसमान में दूर तक साफ देखा जाने लगा. हालांकि गनीमत रही कि विमान का पायलट हादसे से पहले ही सुरक्षित बाहर निकल गया.जैसलमेर पुलिस के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हम हादसे वाली जगह पर रवाना हो रहे हैं. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि जिस सेना का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वो लड़ाकू प्लेन है या हेलीकॉप्टर. ”