डायट के सभागार में आयोजित हुआ शिक्षक संकुल त्रैमासिक
कौशाम्बी शिक्षक संकुल त्रैमासिक दिनांक 19 जनवरी को श्रीमती भारती त्रिपाठी उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ प्रथम चरण में विकासखण्ड सिराथू, चायल एवम् द्वितीय चरण में विकासखण्ड मूरतगंज व कड़ा के शिक्षक संकुल त्रैमासिक डायट के सभागार में आयोजित हुआ। बैठक का शुभारम्भ डॉ0 ए0 के0 श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रवक्ता डायट ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्रीमती भारती त्रिपाठी उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर ने सभी शिक्षक संकुल को पूर्व निर्धारित एजेंडा विन्दुओ एनएटी परीक्षा परिणाम के आधार पर स्कूल का वर्गीकरण कर ग्रेड D,E पर ध्यान केंद्रित कर उपचारात्मक टीचिंग करने, प्रति माह स्पॉट असेसमेंट/शिक्षक के द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से शत प्रतिशत आकलन के अनुसार स्कूल को सक्षम,मध्यम, संघर्षशील मे वर्गीकरण कर, प्रभावी तरीके से शिक्षण कार्य करने, छात्र उपस्थिति बढ़ाने, बेहतर क्लास ट्रांसफॉर्मेशन करने संबधी एवम् प्रेरणा पोर्टल से प्राप्त डाटा में जहां भी जनपद कौशांबी पीछे/निम्न रहा है कारणों का पता कर अनिवार्य रूप से भविष्य में टॉप रहने के निर्देश दिए।
डॉ0 कमलेंद्र कुमार कुशवाहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षक संकुल को अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने के लिए प्रेरित किया सभी शिक्षक टीम के रुप में शिक्षण कार्य कर अपने विद्यालय को निपुण स्कूल बनाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी। धीरज कुमार प्रवक्ता डायट ने डी0एल0एड0 प्रशिक्षु द्वारा छात्रों के आकलन से संबंधित टीम बिल्डिंग, समर्थ ऐप पर उपस्थिति ,एवम् टी0एल0एम0 पर प्रस्तुतीकरण किया ओम प्रकाश सिंह स्टेट रिसोर्स पर्सन ने 5 प्वाइंट टूल किट, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका 2023-24 के आगामी माह में प्रभावशाली ढंग से कैसे करें, पर प्रस्तुतीकरण किया। डॉ0 दिलीप कुमार तिवारी स्टेट रिसोर्स पर्सन ने निपुण भारत मिशन की अकादमिक रणनीति, भाषा एवम् गणित शिक्षण योजनाओं पर चर्चा एवम् प्रस्तुतीकरण किए। इस त्रैमासिक बैठक के संयोजक धीरज कुमार प्रवक्ता/निपुण भारत मिशन प्रभारी डायट रहें।इस अवसर पर धर्मराज सिंह जिला समन्वयक प्रशिक्षण सहित सभी प्रवक्ता, स्टॉफ,संबंधित विकासखण्ड के शिक्षक संकुल एवम् कुछ प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे।