ताजा खबरशिक्षा

डी.पी.एस स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री मोती सिंह

डी.पी.एस स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री मोती सिंह

पट्टी।

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा व्यक्तित्व विकास कर उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित करने के उद्देश्य से डी.पी.एस स्कूल का शुभारंभ किया गया। जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
पट्टी बाजार के निकट स्थित दशरथपुर बाजार में छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मुहैया कराने के लिए गुरुवार को डीपीएस स्कूल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह रहे। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कहा कि आज के समय में आधुनिक शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है जिससे हम वैश्विक स्तर पर खुद को स्थापित कर सके। कार्यक्रम में स्वागत गीत मनोज तिवारी ने किया और संचालन राकेश तिवारी उर्फ भोले ने किया प्रबंधक वीर शिवम सिंह ने आए हुए सभी अभी भाई को एवं क्षेत्र के लोगों का आभार प्रकट किया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से अपर जिला जज सुमन कुमार सिंह, बी०एस०ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस के प्रबंधक पवन सिंह, प्रतिनिधि विनोद पांडेय, अरविंद तिवारी उर्फ राजीव, पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल, प्रिंसिपल कपिला एक्का, ग्राम प्रधान मोहम्मद मुर्तजा, सुदीप तिवारी अधिवक्ता,राकेश तिवारी, गोलू जायसवाल, कैलाश जायसवाल, अशोक श्रीवास्तव, डॉक्टर के.एल विश्वकर्मा,अवधेश सिंह, सभासद रामचरित्र वर्मा, शिवकुमार वर्मा, सभासद प्रतिनिधि गौरव श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, सोनू तिवारी, राजीव सिंह, अरविंद सिंह, श्रीराम बारी, राजेश वर्मा, विवेक जायसवाल, सभासद प्रतिनिधि सजीवन सोनी, जगदीश सरोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button