आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र ग्राम डेढूंआ के सैनिक बस स्टाप के समीप पट्टी से दवा लेकर जा रही बुजुर्ग महिला की सामने से आ रही अनियंत्रित पल्सर की भिड़त से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल हुए 3 अन्य लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी लाया गया | जहां चिकित्सकों द्वारा दो की स्थिति गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया एक की हालत सामान्य बताएं गई है|बृहस्पतिवार थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र की भाटी कला निवासी इसराजी देवी पत्नी स्वर्गीय राम सुमेर अपने भतीजे अनिल सुत राम अजोर व अपनी नातिन संजना के साथ पट्टी से दवा लेकर अपने घर को जा ही रही थी | अचानक से अमरगढ़ की तरफ से आ रहा अनियंत्रित पल्सर सवार युवक ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों पक्ष गिर गए|जहाँ बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई वही उसके भतीजे की गंभीर स्थिति होने के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है, वही हादसे में सवार बुजुर्ग महिला की नातिन घायल संजना की स्थिति सामान्य हैं…|वही सामने से आ रहे पल्सर सवार युवक विवेक सुत लहुरी राम वर्मा निवासी ग्राम बाभनपुर भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया हैं इसे भी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है|