
श्रीमती आनंदीबेन पटेल, माननीय राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के द्वारा डॉ अनिता भटनागर जैन, पूर्व आईएएस अधिकारी व अपर मुख्य सचिव द्वारा लिखित ‘बाल कहानी चौरी चौरा’ के ब्रेल संस्करण का विमोचन किया गया। डॉ जैन की बच्चों की कहानी की पुस्तकें अब तक 15 भाषाओं में उपलब्ध है और ब्रेल की यह तीसरी पुस्तक है। उनके द्वारा कहा गया कि ब्रेल में कहानी की पुस्तकों की कमी है और यह पुस्तक दृष्टिबाधित बच्चों को मनोरंजन व प्रेरणा दोनों प्रदान करेगी। इस अवसर पर श्री आशु जैन पूर्व प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स भी उपस्थित थे।