बिग ब्रेकिंग बारा प्रयागराज
संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी
तहसील बारा में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला से रजिस्ट्री कराई जा रही है। जब कि महिला अचेतावस्था में है। उसके बाद भी बारा तहसील के रजिस्ट्रार केवल धन बल पर अचेतावस्था में रहने वाली वयोवृद्ध महिला से कुछ लोग जबरिया अगूठा लगवा रहे हैं। जब कि वृद्ध महिला अपने होशोहवास में भी नहीं है।
बारा तहसील में इसी तरह से फर्जी बैनामे धन-बल के दम पर रजिस्टार के सामने होते हैं।