
तेहज़ीब व एखलाक से,गुल्लू पहलवान की मेहंदी उठाई
हुसैन आपको जमाना सलाम करता है
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी की ख़ास रिपोर्ट
प्रयागराज माहे मोहर्रम की सातवीं को इस्लामे हिंद मोहर्रम कगईमेटी , गुल्लू पहलवान सब्जी मंडी की मेहंदी उठाई गई मेहंदी को गुजरात की मस्जिद की तरह बनाया गया है मेहंदी को मोहल्ले के नौजवानों ने बड़ी मेहनत से तैयार किया है इसकी कारीगरी देखते ही बनती है रात को या अली या हुसैन नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर के साथ मेहंदी उठाया गया मेहंदी की जियारत के लिए खवातीन और बच्चे घरों के छत और चबूतरे पर पहले से जगह बना रखी थी मेहंदी के उठते ही हुसैनियो का सैलाब सब्जी मंडी में उमड़ पड़ा आंख में आंसू दिलों में गम लिए हुए हर कोई कंधा देने के लिए बेकरार था रात भर लंगर होता रहा मेहंदी सब्जी मंडी से उठकर गढ़ी सराय , नखास कोना डफरिन अस्पताल से वापस होते हुए कोतवाली बजाजा पट्टी होते हुए इमामबाड़ा पर रखा गया मोहम्मद गुफरान मोहम्मद रिजवान मोहम्मद इमरान मोहम्मद अहसान मोहम्मद नसीम राजू मौलाना गुलाम नबी गुलाम मोहम्मद अफरोज भाई गुलाम रब्बानी अजीम पहलवान मोहम्मद आमिर मोहम्मद अकरम डाबर भाई मेहंदी में, फैयाज भाई शेख रियाज मोहम्मद मजहर मोहम्मद अजहर मोहम्मद हाश