
सहारनपुर __
दमदार 24न्यूज़ जिला संवाददाता रित्विक रमन की रिपोर्ट __
थाना फतेहपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार 2 व्यक्तियो से 14 लाख 99 हजार 500 रूपये किए बरामद।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा के निर्देशन मे फतेहपुर पुलिस की बडी कारवाई।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सहारनपुर पुलिस अलर्ट पर।
थाना फतेहपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार 2 व्यक्तियो से बरामद की 14 लाख 99 हजार 500 रूपये की धनराशि।
तनवीर पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम नानका थाना फतेहपुर व कुर्बान पुत्र शरीफ अहमद निवासी मक्काबास थाना गागलहेडी से बरामदगी की गई।
बरामद धनराशि के संबंध में एफएसटी टीम व आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।।