लखनऊ
थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र खुर्दही बाजार का मामला एक महिला की नशे की हालत में दबंगई सामने आई है.
25/3/2024 घटना
यहां एक दबंग महिला की कार बीच रोड खुर्दही बाजार में काफी देर से खड़ी थी जिससे रोड पर जमा लगने लगा जिसको देखते हुए कपड़ा व्यापारी ने कार को साइड में करने के लिए टोकना पड़ गया.भारी व्यपारी ने जैसे ही उसकी कार को आगे बढ़ने के लिए बोला वैसे ही महिला ने कार से उतरकर व्यपारी को थप्पड़ों से पीटने लगी पुलिस मौजूद थी पर महिला कि दबंगई के आगे पुलिस बेबस नजर आयी दो घन्टे चले ड्रामा ड्रामा में बीच रोड पर खड़ी रही गाड़ी घंटे बाद पुलिस गाड़ी हवा पाई वही महिला के साथ नशे में मौजूद दंबग युवकों ने व्यपारी के नाक पर मुक्कों से हमला कर दिया जिससे कपड़ा व्यपारी चंदन शुक्ला वही पर बेहोश होकर गिर गया और वही पर पुलिस ने उलटा दबंग महिला की ऊपर तक पहुच होने के कारण पुलिस ने कपड़ा व्यपारी के खिलाफ ही छेड़ खानी व मारपीट का केस दर्ज कर दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.