
प्रतापगढ़…
दफन हुआ मृतका शालू वर्मा का शव,अंतू पुलिस रही मुस्तैद,
प्रेम प्रसंग में सगाई से एक दिन पहले शालू वर्मा की उसके प्रेमी जयचंद वर्मा ने गोली मारकर कर दी थी हत्त्या।
थाना प्रभारी अंतू जितेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज किठावर शुभनाथ साहनी सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सई नदी के तट पर शांतिपूर्ण तरीके से दफन हुआ मृतका का शव।
मामलें में अंतू पुलिस ने नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, चौथे अभियुक्त की तलाश में पुलिस दे रही है दबिश।
छतरपुर के रघना निवासी शालू वर्मा की उसके प्रेमी द्वारा हत्त्या मामलें में पुलिस की सतर्कता से कम हुआ तनाव का माहौल।