दबंगों ने एक परिवार के घर में घुसकर लाठी डंडों से मारा-पीटा
सराय अकिल थाना क्षेत्र के पड़रिया सुकवारा गांव में सूखे पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद।
दबंग घर में घुसकर पीड़ित के परिवार को लाठी डंडों से मारा पीटा। पीड़ित परिवार ने थाने में आकर दी तहरीर।
सराय अकिल थाना क्षेत्र के पड़रिया सुकवारा निवासी विद्यासागर पुत्र रामखेलावन ने बताया कि वह अपने ही जमीन पर लगे सूखे पेड़ को कटवा रहे थे। उसी समय गांव के मुकेश मिश्रा व नीरज मिश्रा पुत्रगण रामराज मिश्रा, उमेश पांडे पुत्र जनार्दन पांडे, गुड्डू मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा, अंकित मिश्रा पुत्र मुकेश मिश्रा, लोग एक होकर योजना बाद तरीके से लाठी डंडे लेकर गाली गलौज करते हुए मेरे पास आ गए और कहने लगे कि पेड़ क्यों कटवा रहे हो यह पेड़ हमारा है जब मैंने कहा कि यह पेड़ मेरा है इतने में मुझे लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। डर कर मैं अपने घर में घुस गया तो सभी लोग मेरे घर पर आकर घर के अंदर घुसकर मेरे भाई शिवसागर और कलावती पत्नी विद्यासागर और मुझे मरने लगे। जिससे सभी को काफी चोटें आई हैं। दबंग लोगों ने अपने साथ गांव के ही चंद्रकली सरोज पत्नी उमेश सरोज को बुला लिया और कहे कि तुम भी मारो ताकि हम इन लोगों को एससी एसटी में फंसा दें। पीड़ित परिवार ने थाने में आकर दी तहरीर।