दबंगों ने युवक को मारपीट कर छीन लिया मोटरसाइकिल
सच की अहमियत गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी
कौशांबी। योगी सरकार के लाख उपाय करने के बाद भी दबंग दबंगई से बाज नहीं आ रहे हैं योगी सरकार ने तो बड़े-बड़े दबंगों को मिट्टी में मिला दिया लेकिन छुट भैया दबंग अपने दबंगई पर बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला पिपरी थाना क्षेत्र के उम्रवल गांव का है जहां पर अच्छे लाल पुत्र रामदुलारे निषाद शनिवार के दिन समय करीब 5:00 बजे शाम के समय नंदा का पुरवा गांव से अपने घर वापस लौट रहे थे जैसे ही अच्छे लाल कुछ दूर पहुंचे तो धीरू सिंह पुत्र उदयभान सिंह और हरगेन सिंह पुत्र कल्लू सिंह ने रास्ते में रोक कर गलौज करने लगे भुक्तभोगी ने गाली गलौज का विरोध किया तो दबंगों ने भुक्तभोगी को लात घूसो और डंडों से पीट कर लहूलुहान कर दिया और भुकतभोगी की दो पहिया वाहन को छीन कर आग के हवाले कर दिया। भुकतभोगी ने किसी तरह से हो हल्ला किया तो आस पास के लोग दौड़ कर आए लोगों को देखकर आरोपियों ने भुक्तभोगी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए भुक्तभोगी ने आरोपियों के विरुद्ध पिपरी थाने में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पिपरी पुलिस ने आरोपिय