मुम्बई मालाड
दमदार24 न्यूज़ की अहम् बैठक हुईं सम्पन्न
रिपोर्टः _साहिल दलवी
इटरनल कल्चर के फाउंडर नीरज धीर व सह फाउंडर साहिल दलवी की रही अहम् भूमिका
दरअसल आज मालाड पश्चिम में एक बैठक हुईं जिसमें नरसिंह दास भूतडा जी खुद मौजूद रहें !! और उनसे महेन्द्र कुमार पाण्डेय नीरज धीर प्रकाश पवार साहिल दलवी ने श्रधेय भेंट किया !!
बैठक की औपचारिकता रही कि दमदार 24न्यूज़ चैनल को
बहुत ही ज़ल्द रायपुर मध्य प्रदेश व राजस्थान में टेलीवजन प्रसारण अतिशीघ्र शुभारम्भ किया जाय !! नरसिंह जी इस समय मुम्बई प्रवास पर रहते हुये अपना अनमोल समय देकर सभी महानुभावों को कृतार्थ किया और उन्होंने कुछः बिन्दु को रखते हुये बैठक को सम्बोधित किया नरसिंह जी के अंदर देश भक्ति का भरमार है हम सभी भाग्यशाली है जो साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ !! इटरनल कल्चर के फाउंडर नीरज धीर का सामाजिक कार्य बहुत प्रशंसनीय है !! बैठक बहुत हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ !! कृपया आप सब भी दमदार 24न्यूज़ से जुड़कर देश की अखण्डता के लिये कार्य करें !! आपका सहयोग प्रार्थनीय है !!