लखीमपुर खीरी __
संवाददाता साकेत पाण्डेय _
दरअसल मामला है !! ग्राम बाउठा जिला लखीमपुर खीरी का है जहां पर ग्राम प्रधान द्वारा नए रास्ते में जो साइट की दीवारें बनती हैं उन पर उसी रास्ते से खोदकर पुरानी ईंटों का किया जा रहा है इस्तेमाल नालियां भी नहीं बनाई जा रही प्रधान तो कह ने आए थे इस रास्ते की पुरानी ईंटों को खोज कर मेरे घर भिजवा दीजिए लेकिन ग्रामीणों ने इस पर रोक लगाई और कहा पुरानी ईटीना को दे जाएं लेकिन फिर भी पुराने इंटें खो दी जा रही हैं और बताया जा रहा है कि पहले मिट्टी पड़ेगी बाद में यही ईंटें लगा दे जाएंगे उसके ऊपर डमरू इंटर लॉकिंग लगेगी साइट की दीवारों में 71 का मसाला लगाया जा रहा है जो की एक दिन भी नहीं चलेगा और दीवारें टूट जाएंगे