
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय.
दिल्ली के द्वारका से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है!
जहाँ एक पायलट ने 10 साल की बच्ची को घर के काम करने के लिए रखा था!
पति–पत्नी ने मिल कर 10 साल की बच्ची को खूब टॉर्चर किया!
बच्ची के पूरे बदन पर चोट के निशान है!
बच्ची के आँखे पूरी तरह से लाल दिख रही है!
उसके बदन के कई हिस्सों को जलाया भी गया है!
गुस्साए लोगो ने दोनों हैवान पति पत्नी को सड़कों पर निकाल कर पीटा!