दिल्ली __
दमदार 24न्यूज़ कार्यालय सम्पादक __
दिल्ली के नजफगढ़ में स्थित प्रसिद्ध वेंकटेश मंदिर में पूज्य परमहंस महामंडलेश्वर दाती जी महाराज की अध्यक्षता में भव्य संत सम्मेलन का आयोजन किया गया !!
इस अवसर पर श्रीमहंत दयालपुरी जी महाराज को राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद दिल्ली के उपाध्यक्ष का पद प्रदान करने के साथ साथ श्री महंत की पदवी से भी नवाज गया!!
राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी परमहंस निजस्वरूपानंद पुरी जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में पूज्य दाती महाराज के साथ ससथ उपस्थित सभी महामंडलेश्वरों, श्री महंतो संतो ने पूज्य दयालपुरी जी महाराज को चादर और माला, पगड़ी, मुकुट पहना कर श्री महंत के पद पर आसीन किया!!
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी ने पूज्य संत दयालपुरी जी महाराज को दिल्ली के उपाध्यक्ष पद पर सुशोभित होने पर उनको बधाई दी और उनके द्वारा किये जा रहें जनकल्याण कार्यो की सहराना की!!उन्होंने कहा कि आने वाली 22 जनवरी को श्री रामजन्म भूमि पर दिव्य औऱ भव्य मंदिर का उद्घाटन समारोह है!!सभी को अपने घर मे 11 दीपक जला कर पावन पर्व को दीपावली के रूप मनाए!!
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परमहंस पूज्य दाती जी महाराज ने कहा कि संत का जीवन हमेशा जनकल्याण के लिए ही होता है संत दयालपुरी जी महाराज नजफगढ़ में जो सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है वो सहरानीय है!!इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर साथ ही श्री महंत की पदवी से सुशोभित किया जारहा है!!हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है!!
इस अवसर पर पूज्य दाती महराज जी ने कहा कि बच्चों में संस्कार बने साथ ही राम चरितमानस को पढ़कर लोग मर्यादित जीवन बना कर समाजसेवा ओर भारत माता की सेवा में लगे इसीलिए श्रीमद्भगवद्गीता और राम चरित मानस की प्रतियां भी सभी को वितरित की जा रही है !!
फरीदाबाद के अध्यक्ष श्रीमहंत मुनिराज जी ने कहा कि श्रीमहंत दयालपुरी जी महाराज सेवा की प्रतिमूर्ति है संत सेवा एवं गौ रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है!!राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी शिवप्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद सेवा परमो: धर्म के संकल्प को पूरा कर रही है !!
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आचार्य रामगोपाल शुक्ल का भी धार्मिक पत्रकारिता, संतसेवा रामचरितमानस और सनातनधर्म की सेवा के लिए पूज्य दाती महाराज औऱ संतो ने आशीर्वाद प्रदान किया!!
खचाखच भरे सत्संग स्थल में सुप्रसिद्ध भजन गायक व संत श्री प्रकाशदास जी महाराज, ने अपने सुमधुर भजनों से शमा बांध दिया !!सभा मे दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिओम गिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर शैलेशानंद जी महाराज, महामण्डलेश्वर राधिका दास जी श्रीमहंत मुनिराज जी महाराज, श्रीमहंत भोलागिरी जी महाराज, श्रीमहंत कन्हैया गिरी जी महाराज, श्रीमहंत विजय गिरी जी महाराज, श्री महंत माँ श्रद्धा पुरी जी, श्री महंत माँ दया पुरी जी, महंत श्री श्यामनाथ जी महाराज, महंत श्री सूरज गिरी जी, महंत श्री ब्रह्मचारी जी, श्री महंत प्रेम गिरी जी, कोतवाल गिरजानंद सरस्वती जी, स्वामी प्रज्ञानंद जी, श्रीमहंत प्रेमपुरी जी महाराज, महंत हितेश्वरगिरि जी, महंत श्यामदास जी महराज, महंत गोविंददास जी, महंत कमलगिरी जी, महंत श्री रघु गिरी जी, महंत श्री शंकर नाथ जी, महंत मुक्तानंद जी, महंत रेणुका गिरी जी,महराज जी के अलावा अनेक सामाजिक,धार्मिक, राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे!!