दिल्ली बिरला मंदिर के प्रशासक श्री विनोद मिश्र के अनुसार मंदिर में कल 07 सितंबर गुरुवार को जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा !! क्योकि कल ही श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में भी जन्माष्टमी पर उत्सव है !! आज प्रातः कालीन की पावन बेला !! बिजली की चकाचौध रोशनी से नहाया बिरला मंदिर और विराजित प्रभु के दर्शन करें !! आज सायंकाल 5 बजे ध्वज और देवपूजन के बाद भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ !! स्वचालित झांकी दर्शन !! कल गुरुवार को प्रातः मंगला आरती के साथ बालकृष्ण अवतरण उत्सव का शुभारंभ !! प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला भजन कीर्तन !! रात्रि 11 बजे से महाभिषेक 12 बजे महाआरती !! प्रसाद वितरण !! दर्शनार्थ आप सभी सादर आमंत्रित हैं !!