
दिल्ली में सफ़ाई कर्मियों की ठेका प्रथा बंद करो प्रदर्शन का समर्थन करेंगे- संतोष राज हेला
दिल्ली: कल दिनांक- 12/01/2024 को अखिल भारतीय हेला समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष राज हेला दिल्ली में सफ़ाई कर्मियों के प्रदर्शन में पहुंच कर उनकी मांगों को लेकर अपना समर्थन देंगे, जिससे सफ़ाई कर्मियों की ठेका प्रथा को बंद करना और उन्हें देश के प्रत्येक राज्य में स्थाई नौकरी पर तैनात करना मुख्य आदि मांगे शामिल है, बता दें कि देश के कई राज्यों से सफ़ाई कर्मियों के समर्थन में तमाम सामाजिक संगठन और यूनियन के नेता इस मुद्दे को बड़े पैमाने पर दिल्ली में प्रदर्शन करके उठा रहे है, माना जा रहा कि सफ़ाई कर्मियों का पूरा समर्थन उक्त सगठनों को है।
निवेदक:- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, अखिल भारतीय हेला समाज संघर्ष समिति, नई दिल्ली।