दिवाली और छठ में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से पटना के बीच चल रही है और कुल 900 किलोमीटर के सफर को तय कर रही है. यह भारत की सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन है जो 900 किलोमीटर से अधिक की दूरी को 11 घंटे और 35 मिनट में पूरी कर लेगी.