
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 15.04.2024
दुष्कर्म/ अपहरण के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना पट्टी)
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में आज दिनांक 15.04.2024 को जनपद के थाना पट्टी के उ0नि0 श्री लक्ष्मीकान्त सेंगर मय हमराय द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 21/24 धारा 363, 366ए, 368, 504, 506, 376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित 01 अभियुक्त चन्द्रभान पुत्र संतोष कुमार निवासी होशियारपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्रान्तर्गत बीबीपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।