दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना बाघराय )

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 10.05.2024
दुष्कर्म के अभियोग से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना बाघराय )
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना बाघराय के उ0नि0 श्री राधेश्याम राय मय हमराह का0 संदीप, का0 अमरजीत सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/24 धारा 376,506 भादवि व 3(2)5, 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त सतेन्द्र पटेल पुत्र बुद्धन पटेल उर्फ रामफेर पटेल निवासी करैनी थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के बैंक ऑफ बडौदा पंचमहुआ के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
01.सतेन्द्र पटेल पुत्र बुद्धन पटेल उर्फ रामफेर पटेल निवासी करैनी थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ ।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री राधेश्याम राय मय हमराह का0 संदीप, का0 अमरजीत सिंह थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ ।