
देवरिया हत्याकांड: प्रेमचंद यादव के समर्थन में जुटी भीड़ की पुलिस से हुई झड़प
देवरिया। रुद्रपुर में हुए नरसंहार का मामला। एसडीएम, तहसीलदार राजस्व कर्मियों के साथ फतेहपुर गांव पहुंचे।मृतक प्रेमचंद यादव के घर की फिर से दोबारा हो रही है पैमाइश। तहसीलदार न्यायालय भी पहुंचे फतेहपुर गांव में प्रेमचंद यादव के समर्थन में गांव में जुटी भीड़, ‘बुलडोजर एक्शन’ को लेकर बवाल। पुलिस ने किया बल प्रयोग।
स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं संग सैकड़ों लोगों की भीड़ फतेहपुर के लेहड़ा टोले गांव में है मौजूद। पुलिस फोर्स से भीड़ की हल्की झड़प भी हुई है। इस दौरान भीड़ ने जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर उनको खदेड़ना पड़ा। बवाल के बाद एएसपी, एसडीएम व सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर।