
देश की सेवा करते करते शहीद हुआ जवान का नाम आजतक गुमनाम है !!
शहीद का परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शहीद की शहादत में एक प्रतिमा की माँग कर रहा है !!
दरअसल हम बात कर रहें है शहीद राम बहादुर सिँह का जो 1998में भारत माता की रक्षा करते करते सीमा पर शहीद हो गये थे !! उस उनके पार्थिव शरीर कों नमन करने योगी आदित्यनाथ खुद आये थे !! उस समय वो गोरखपुर के सांसद हुआ करते थे !! शहीद का परिवार कई बार योगी जी से मिलने गया लेकिन योगी जी तक उनकी बात नहीं पहुँची !! शहीद का परिवार मात्र एक शहीद की प्रतिमा बनाने की बात कर रहा है !!