सुल्तानपुर ब्रेकिंग
ऋषिकेश शुक्ला __
देश के पर्यटन मानचित्र में चमकता दिखे कुशनगरी में स्थापित ‘विजेथुआ महावीरन धाम’ शुरू हुआ भागीरथ प्रयास, कादीपुर विधायक राजेश गौतम बोले-अयोध्या के ट्रस्टी चंपत राय से की जा रही बात, पीएम तक पहुंचाएगे धाम को पर्यटन स्थल बनाने की बात, हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर 9 नवंबर से तीन दिवसीय कथा और भजन कार्यक्रम का होगा आयोजन, 11 नवंबर तक चलेगा भव्य कार्यक्रम, पहले दिन दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य कथा कहेंगे और पद्मश्री मालिनी अवस्थी शाम 7 बजे से 10 बजे तक भजन संध्या करेगी, अगले दिन साध्वी डॉ विश्वेवरी देवी हनुमान कथा और पद्मश्री कैलाश खेर भजन संध्या और अंतिम दिन साध्वी डॉ विश्वेवरी देवी हनुमान कथा और पद्मश्री अनूप जलोटा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, सत्या माईक्रो कैपिटल लिमिटेड के सीईओ विवेक तिवारी के अनुज गिरजेश तिवारी ने दी कार्यक्रम की जानकारी.