देश को मिला एक और महान समाजसेवक

सिलवासा __
देश को मिला एक और महान समाजसेवक __
रिपोर्टः __महेन्द्र कुमार पाण्डेय
दरअसल हम बात कर रहें है !! महान समाजसेवी व उद्योगपति मनोज कुमार भंडारी की जो रहते तो सिलवासा में है परन्तु सामाजिक कार्य पूर्ण भारतवर्ष में कर रहें है !! अभी श्री राम सेवा ट्रस्ट के द्वारा जगन्नाथ जी का महाभंडारा में पूर्ण महाप्रसाद का जवाबदारी खुद लिये !! और उसको पूरा भी किया !! अभी विगत दिनों अयोध्या का भ्रमण भी किये !! और अपनी श्रध्दा नुसार दान भी किये इस बरसात के मौसम में मनोज कुमार भंडारी के द्वारा सिलवासा दमनदीव में जरूरतमंद लोगों को बरसात से बचने के लिये उनको छतरी वितरण भी किया गया !! मनोज कुमार के ऐसे बहुत ही सराहनीय कार्य है !! जिसको व्यक्त करना बहुत ही असम्भव होगा !! ये बहुत उदार स्वभाव के इंसान है !! इनका कहना है !! कि हमको किसी का दुख देखा नहीं जाता इसलिये मै अपने श्रध्दानुसार सेवा करते रहता हूँ !! और आगे भी ऐसे ही निरन्तर प्रयत्नशील रहने की कोशिश करता रहूँगा !! दमदार 24न्यूज़ से वार्तालाप करते हुये अपनी आगे की कार्यविधि का भी व्याख्यान किये !! वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश प्रयागराज हाईकोर्ट के तेज तर्रार अधिवक्ता अशोक पाण्डेय भी सिलवासा में प्रवास पर है !! उनका भी कहना है !! कि देश को बहुत ही अद्भुत नायाब समाजसेवक मिला है !! जो कि गरीब व ज़रूरतमन्द लोगों की हरसंभव सेवा में अपना योगदान दें रहे है !!