दोपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में स्कूल की बच्चों से भरी बस खंती में पलटी बचे हुए चोटहिल
दमदार 24न्यूज़ !! अजीत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्ट
कौशांबी। राजापुर की ओर से बच्चों से भरी बस दो पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में खंती में पलट गई जिससे काफी बच्चे चोटहिल हो गए चोटहिल बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बच्चों का इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि राजा पुरसे बच्चों से भरी बस महेवा बैरागी पुर चौराहे के पहले दो पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में एमपी जैसवाल माता प्रसाद इंटर कॉलेज टिकरा मवई की बसं मंगलवार के दिन लगभग 8:00 बजे सुबह पलट गई जिससे काफी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना महेवाघाट पुलिस को दी गई सूचना पाकर महेवाघाट थाना के उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव और शकील अहमद पने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी बुलाकर बड़ी मशक्कत के साथ ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को बाहर निकाला