दो बच्चों की कसम खाकर पीड़ित ने कोतवाल को बयान दिया फिर भी नही दर्ज हुआ मुकदमा
*कौशाम्बी।* दबंग रोजगार सेवक के आगे नतमस्तक हुए नवागत करारी कोतवाल।ग्राम चौपाल में अधिकारियों के सामने हुई थी रोजगार सेवक कमलेश यादव की शिकायत।शिकायत से भन्नाए रोजगार सेवक ने शिकायतकर्ता के घर बोला था धावा। जाति सूचक गाली देने के साथ दिया था जान से मारने की धमकी। शिकायत लेकर थाना गए पीड़ित की नही दर्ज कर रहे केस। केस न दर्ज होंने से गांव में तनाव का माहौल बरकरार।04 दिनों से थाना का चक्कर लगवा रहे हैं करारी कोतवाल।दलित होने का अभिशाप झेल रहा है पीड़ित। करारी पुलिस नही कर रही दबंग रोजगार सेवक पर कार्रवाई।करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव में 4 दिन पूर्व का है मामला।।