नगर कोतवाली अंतर्गत बाधमण्डी पर स्कूटी सवार व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत!
सुल्तानपुर
बड़े वाहन शुरू हुए शहर की सड़क से गुजरने लगे औऱ हादसे के कारण घटना हो गयी।रुट डायवर्जन का दिखने लगा असर शहर हुआ अस्तव्यस्त,जाम के बीच हुआ हादसा।
अभी अभी सिटी नर्सिंग होम के पास स्कूटी सवार की भारी वाहन से कुचल हुई दर्दनाक मौत। स्कूटी सवार की नही हुई पहचान।
मौके पर भारी भीड़ जमा,सूचना पर पहुंची पुलिस।वहीं दूसरी ओर गभरिया पुलिस ने आने जाने वाली बारात को पास कराने में लग गए हैं।बड़े वाहनों की स्पीड धीमी कराई जा रही है।गभरिया ओवर ब्रिज से आवागमन सरल कराया गया है।