नगर कोतवाली प्रतापगढ़ में आयोजित हुआ सुन्दरकाण्ड पाठ

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक।।
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को रामचरित मानस के पांचवें अध्याय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीतमय भव्य सुंदरकांड से कोतवाली परिसर में भगवान राम और हनुमान जी के चरित्र पर आधारित सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह द्वारा शहर और देहात में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भगवान राम और हनुमान जी का विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। सुंदरकांड पाठ के बाद पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा व सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने आरती में सहभागिता की। तत्पश्चात नगर कोतवाली में बने महिला हेल्प डेस्क व निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस दौरान नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह, दिलीपपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम त्यागी,हेड कांस्टेबल हरेंद्र मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।।