नाबालिक किशोरी से छेड़छाड़ अश्लीलता व दुष्कर्म करने का प्रयास का आरोप पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर |किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव बीते दिन 14 वर्षीय नाबालिक किशोरी से अश्लीलता व दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आ रहा है। बीते 27 सितंबर को थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी अपने मां के साथ जंगल खेतों की तरफ जानवर चरा रही थी | मां नजदीक खेतों में काम कर रही थी | पीड़ित पिता का आरोप है कि पास के परिचित अधेड़ व्यक्ति शिवप्रसाद ने पुत्री को अकेला जान पकडकर अश्लील हरकतें करने लगा साथ ही दुष्कर्म का प्रयास करने लगा| बेटी के शोरगुल करने चिल्लाने पर पास के खेतों में काम कर रही मां आवाज सुनकर दौड़कर आई और ललकारा, तब आरोपी शिवप्रसाद मौके का फायदा उठाकर भाग निकला, घटना के बाद जानकारी मुझे पिता को चली इसके बाद आरोपी के घर जाकर उलाहना दिया और कार्यवाही की बात की घटना की बात सुनकर आरोपी के परिजनों ने बात को ना करते हुए गाली गलौज के साथ मारपीट की साथ ही धमकी देकर कहा की जो कार्यवाही करवाना हो करवा लेना कुछ नहीं होगा जिस पूरी घटना की शिकायत व शिकायती पत्र किशनपुर थाना परिसर में दिया। पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि किशनपुर थाना मे 5 दिन से मेरी प्राथमिकी सूचना नहीं दर्ज की गयी, जिस प्रकरणों को लेकर फतेहपुर पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय की गुहार लगाई|
वही किशनपुर थाना प्रभारी महोदय जेपी शाही महोदय से तकनीकी कारण से संपर्क नहीं हो सका|